टमाटर की किस्में:-
पूसा रूबी, पूसा - 120, पूसा शीतल, पूसा गौरव , अर्का सौरभ , अर्का विकास, सोनाली इसके अलावा कुछ संकर किस्मे सरकारी और निजी संस्थाओ/कंपनिओ द्वारा विकसित की गयी है। जिनमे मुख्य रूप से पूसा हाइब्रिड-1, पूसा हाइब्रिड -2, पूसा हाइब्रिड -4, अविनाश-2, रश्मि तथा निजी क्षैत्र से शक्तिमान, रेड ग¨ल्ड, 501, 2535उत्सव, अविनाश, चमत्कार, यू.एस. 440आदि।
फलो की तुडाई, उपज एवं विपणनः-
जब फलो का रंग हल्का लाल होना शुरू हो उस अवस्था मे फलो की तुडाई करें तथा फलो की ग्रेडिंग कर कीट व व्याधि ग्रस्त फलो दागी फलो छोटे कार के फलो को ¨ छाटकर अलग करें। ग्रेडिंग किये फलो को कैरेट मे भरकर अपने निकटतम सब्जी मण्डी या जिस मण्डी मे अच्छा टमाटर का भाव हो वहा ले जाकर बेचें। टमाटर की औसत उपज 400-500क्विंटल/है. होती है तथा संकर टमाटर की उपज 700 -800 क्विंटल/है. तक हो सकती है ।